डॉक्टर: अब तबीयत कैसी है?
संता: पहले से ज्यादा खराब है.
डॉक्टर: दवाई खा ली थी?
संता: नहीं दवाई की शीशी तो भरी हुई थी.
डॉक्टर: मेरा मतलब है कि दवाई ले ली थी.
संता: हां जी, आपने दी थी, मैंने ले ली थी.
डॉक्टर झल्लाकर: अरे बेवकूफ, दवाई पीली थी?
संता: नहीं दवाई तो लाल थी.
डॉक्टर: अबे गधे, दवाई को पी लिया था?
संता: नहीं साहब पीलिया तो मुझे है.
No comments:
Post a Comment